Rovers/Rangers

रोवर-क्रू एवं रेजर दल


इण्टरमीडिएट स्तर पर जिसे स्काउट/गाइड कहते हैं, उसे ही महाविद्यालय स्तर पर रोवर/रेंजर कहते हैं। महाविद्यालय में छात्रों के लिए रोवर-क्रू तथा छात्राओं के लिए रेंजर टीम कार्यरत है, जिसमें 17 से 25 वर्ष की अवस्था के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। रोवर-क्रू एवं रेजर दल का उद्देश्य छात्र/छात्राओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास करके उनमें परस्पर प्रेम सहयोग, भ्रातृत्व, अनुशासन तथा नेतृत्व की भावना भरकर सेवा कार्य के लिए प्रेरित करना है, जिससे इसके आदर्श वाक्य ‘सेवा करो’ को साकार किया जा सके। एक रोवर/रेंजर दल में 24 सदस्य होंगे। इसके तत्वावधान में वर्ष पर्यन्त अनेक कार्यक्रम सम्पन्न कराये जाते हैं। 
---------------------------------------------------------------------------------------------------
रोवर्स प्रभारी 
प्रो0 राजेश प्रसाद
Mobile No. +9194529 39557

रेंजर्स प्रभारी
डॉ० विभा पाण्डेय
Mobile No. +91 70074 38658